मुखपृष्‍ठ > लघुप्रश्नाः |

वैदिक संहिताएँ

  SANSKRITJAGAT     02/01/2021 | 01:04 AM   0

वैदिक वाङ्मय अत्यन्त विशाल है । यह जितना ही प्राचीन है उतना ही रहस्यमय भी । इस विशाल वाङ्मय को चार भागों में बाँटा गया है । संहिता‚ ब्राह्मण‚ आरण्यक तथा उपनिषद् ।
इनमें से संहिताभाग ही मूल वेद भाग कहा जाता है ।

संहिताएँ चार हैं –
  • ऋग्वेद संहिता
  • यजुर्वेद संहिता
  • सामवेद संहिता
  • अथर्ववेद संहिता

ऋग्वेद ऋचाप्रधान वेद है । ऋचाएँ वे मन्त्र हैं जिनसे देवों की अर्चना की जाती है । ऋच्यते स्तूयते अनया इति ऋचा
यजुर्वेद में यजुषों की प्रधानता है । यजुष् गद्‍य को कहते हैं । अनियताक्षरावसानो यजुः अर्थात् यजुष् में अक्षरों अथवा मात्राओं की संख्या निश्चित नहीं होती है ।
सामवेद गानप्रधान वेद है । इसके ग्रामगान व अरण्यगान प्रसिद्ध हैं । इसी वेद से संगीत की उत्पत्ति मानी जाती है । भगवान् श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता में स्वयं को वेदों में सामवेद कहा है – वेदानां सामवेदोऽस्मि
अथर्ववेद के कई नाम हैं । यह विभिन्न विषयों को समाहित करता है । इसमें सभी प्रकार के मन्त्र भी पाए जाते हैं । कई विद्वानों ने इसे सबसे महत्वपूर्ण वेद माना है ।

मिलते जुलते लेख
ऋग्वेद का अवान्तर विभाजन - मण्डलक्रम ।
ऋग्वेद का आन्तरिक विभाजन : अष्टकक्रम ।
ऋग्वेद का सामान्य परिचय ।

सुझाव व टिप्‍पणियाँ

प्रश्न करें या सलाह दें